महनार . पैक्स चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में 3 दिसंबर को महनार की 12 पंचायत में वोटिंग होगी. 27880 मतदाता अध्यक्ष पद के 33 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. महनार प्रखंड की 14 पंचायत में से 12 पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव होना है. एक पैक्स महिंदवारा का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है, जिसके कारण वहां चुनाव नहीं हो रहा जबकि पहाड़पुर बिसनपुर पंचायत पैक्स का चुनाव नामांकन का कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित कर दिया गया है. बताया गया कि 12 पैक्स में से केवल करनौती पैक्स में पिछड़ा वर्ग कोटि के सदस्य के लिए मतदान होगा. शेष सभी पंचायत के सभी कोटि के सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. अध्यक्ष पद के लिए महनार प्रखंड के 12 पैक्स में 33 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें ढेड़पुरा पैक्स से नीलम देवी, रूपा देवी, सुजीत कुमार, करनौती पैक्स से बैजनाथ सिंह, विनय कुमार, विपिन ठाकुर, सुरेश सिंह, सरमस्तपुर पैक्स से फुदनेशर राय, संजय कुमार, महम्मदपुर पैक्स से चिरंजीव कुमार, निर्भय कुमार राय, चमरहरा पैक्स से अशोक कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, गणेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, वासुदेवपुर चंदेल पैक्स से कुमार राकेश रंजन, चंद्रप्रकाश, गोरिगामा पैक्स से कुंदन कुमार, मंटू शर्मा, लावापुर नारायण पैक्स से उमाशंकर राय, कमलेश राय, गुलाब राय, अलीपुरहट्टा पैक्स से उपेंद्र प्रसाद सिंह, रत्नेश कुमार सिंह, हसनपुर उत्तरी पैक्स से रविन्द्र सिंह, बीना देवी, विकास कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, हसनपुर दक्षिणी पैक्स से कार्तिक कुमार सिंह, निधि देवी, रमाशंकर सिंह एवं लावापुर महनार पैक्स से जितेंद्र कुमार राय, पंकज कुमार राय अपना भाग्य आजमा रहे हैं. ढेड़पुरा पैक्स में 4274, करनौती पैक्स में 2099, सरमस्तपुर पैक्स में 259, महम्मदपुर पैक्स में 2460, चमरहरा पैक्स में 1880, वासुदेवपुर चंदेल पैक्स में 2199, गोरीगामा पैक्स में 2096, लावापुर नारायण पैक्स में 2101, अल्लीपुर हट्टा पैक्स में 2793, हसनपुर उतरी पैक्स में 2402, हसनपुर दक्षिणी पैक्स में 1914, लावापुर महनार पैक्स में 1141 मतदाता सहित कुल 27880 मतदाता सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रखंड में तीन दिसंबर को मतदान के बाद उसी दिन मतदान समाप्ति के बाद मतों की गिनती प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है