19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट-गाइड ने साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

जिले में लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान तेज होता जा रहा है. चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पिछले महीने से ही विभिन्न गतिविधियों के जरिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.

हाजीपुर. जिले में लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान तेज होता जा रहा है. चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पिछले महीने से ही विभिन्न गतिविधियों के जरिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इन प्रयासों में भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली यूनिट की अहम भूमिका है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को जिले के पातेपुर, राजापाकर, गोरौल, महुआ, भगवानपुर, जंदाहा, राघोपुर समेत अन्य प्रखंडों में स्काउट-गाइड की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. पातेपुर के बाजितपुर करतार स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें बच्चों ने अभिभावकों से देश के बेहतर भविष्य के लिए अनिवार्य तौर पर मतदान करने का आग्रह किया. इसके बाद विद्यालय परिसर से साइकिल रैली निकाली गयी. स्काउट-गाइड के प्रखंड प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के स्काउट-गाइड नोडल शिक्षक विकास कुमार, सहयोगी शिक्षक मनीष कुमार, सुगंधा, प्रिया, राजा, अंसिता, सोनाली, पूनम, शोभा, रूबी, अख्तर, सुमन आदि शिक्षकों के साथ स्काउट-गाइड कैडेटों व छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली में भाग लिया. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने दिव्यांग, वृद्ध, महिला तथा युवा मतदाताओं को स्वनिर्मित मतदान टोपी पहनाकर वोट करने के लिए उत्साहित और प्रेरित किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामनाथ साह के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ. जागरूकता अभियान के तहत मध्य विद्यालय, बेलकुंडा के स्काउट-गाइड और शिक्षकों ने खेत-खलिहानों में घूमकर महिला एवं पुरुष मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया. प्रमोद कुमार ने कहा कि एक जिम्मेवार मतदाता ही अपने मत की महत्ता समझ सकता है. मतदान करने में जो रुचि नहीं रखते हैं, उन्हें यह समझने की जरूरत है कि हर भारतीय को अपने मताधिकार पर गर्व करना चाहिए. युवाओं को भी मतदान के लिए उत्साहित किया गया. लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान प्रतिशत को 70 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने पर जोर दिया गया. स्काउट-गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने कहा कि अपने लोकतंत्र का गौरव कायम रखने के लिए समझदारी व नैतिक आधार पर बिना किसी लालच या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें. लोकतांत्रिक देश में मत का प्रयोग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया के साथ संवैधानिक अधिकार भी है. इसलिए मत का प्रयोग करना अपना नैतिक कर्तव्य समझें. संविधान ने जो शक्ति दी है, उसमें सभी के वोट का मूल्य बराबर है. इसमें कोई पक्षपात नहीं है. लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब वह पारदर्शी होगा. जिला संगठन आयुक्त ने युवा मतदाताओं से आह्वान किया कि नयी आशा-अभिलाषाओं, कर्म, प्रेरणा तथा निर्माण की क्षमताओं के साथ आगे बढ़ने के लिए अपने कर्तव्यों और अधिकारों का निर्वहन सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें