हाजीपुर. लोकसभा चुनाव की चल रही तैयारी को लेकर मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के साथ बैठक की. बैठक में स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने के साथ-साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की बैठक के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होेंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम मूलभूत सुविधा बढ़ाये जाने को आवश्यक बताया. साथ ही सभी मतदान केंद्र पर शेड, पेयजल, मेडिकल किट आदि की सुविधा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि गर्मी के मौसम में लू की स्थिति को देखते हुए पर्याप्त सुविधा दिया जाना अति आवश्यक है, ताकि मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान की प्रक्रिया में भाग ले और मतदान प्रतिशत बढ़े. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान से तीन दिन पूर्व कैमरा इंस्टॉल हो जाना चाहिए. आदर्श आचार संहिता का बेहतर तरीके से अनुपालन कराने का भी निर्देश दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप एक्टिविटीज में गति लाने के लिए एडीएम, डीडीसी और सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी जिला के सभी कॉलेज में जाकर युवा वोटर को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. बैठक में एडीएम, डीडीसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी और अन्य सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
युवाओं को किया जायेेगा मतदान के लिए प्रेरित