प्रशासनिक तैयारियां पूरी, हाजीपुर सीट के लिए कल डाले जाएंगे वोट
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है. हाजीपुर लोकसभा के 1917 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 67 हजार 94 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. भयमुक्त माहौल में स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
हाजीपुर. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है. हाजीपुर लोकसभा के 1917 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 67 हजार 94 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. भयमुक्त माहौल में स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव में मतदाताओं को भयमुक्त माहौल का भरोसा दिलाने के साथ-साथ इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने की भी विशेष तैयारी की गयी है. चुनाव को लेकर की जा रही सारी तैयारी की मॉनीटरिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा स्वयं कर रहे हैं. वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी क्षेत्र में रहकर मोर्चा संभाले हुए है. शनिवार को संबंधित विधानसभा क्षेत्र में बने डिस्पैच सेंटर से मतदान कार्य के लिए आवश्यक सामग्री देकर पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया. वहीं रविवार को कर्मियों को इवीएम और वीवीपैट देकर मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जायेगा. लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गयी है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
234 सेक्टर में बांटा गया है हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र कोविधानसभावार मतदान केंद्र व सेक्टर पदाधिकारी
विधानसभा क्षेत्र – मतदान केंद्र – सेक्टर पदाधिकारीहाजीपुर -335 -36
लालगंज -352 -43
महनार -306 -38
राजापाकर -285 राघोपुर -342 -49 महुआ -297 -36विधानसभावार मतदाताओं की संख्या
विधानसभा क्षेत्र – पुरुष मतदाता -महिला मतदाता -थर्ड जेंडर -कुल मतदाता
हाजीपुर -187209 -169604 -21 -356834लालगंज -185544 -169305 -18 -354867
महनार -165391 -150288 -14 -315693 राजापाकर -151226 -135894 -10 -287130राघोपुर -185636 -167958 -8 -353602
महुआ -156973 -141995 -0 -298968
कुल – 1031979 -935044 -71 -1967094डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है