प्रशासनिक तैयारियां पूरी, हाजीपुर सीट के लिए कल डाले जाएंगे वोट

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है. हाजीपुर लोकसभा के 1917 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 67 हजार 94 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. भयमुक्त माहौल में स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 10:51 PM
an image

हाजीपुर. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण हाजीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है. हाजीपुर लोकसभा के 1917 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 67 हजार 94 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. भयमुक्त माहौल में स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव में मतदाताओं को भयमुक्त माहौल का भरोसा दिलाने के साथ-साथ इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने की भी विशेष तैयारी की गयी है. चुनाव को लेकर की जा रही सारी तैयारी की मॉनीटरिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा स्वयं कर रहे हैं. वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी क्षेत्र में रहकर मोर्चा संभाले हुए है. शनिवार को संबंधित विधानसभा क्षेत्र में बने डिस्पैच सेंटर से मतदान कार्य के लिए आवश्यक सामग्री देकर पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया. वहीं रविवार को कर्मियों को इवीएम और वीवीपैट देकर मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जायेगा. लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गयी है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

234 सेक्टर में बांटा गया है हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र को

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में कुल 1917 मतदान केंद्र बनाए गये है, जहां 19 लाख 67 हजार 94 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 10 लाख 31 हजार नौ सौ उन्यासी पुरूष, 9 लाख 35 हजार 44 महिला और 71 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. क्षेत्र के अधीन आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों को 234 सेक्टर में बांटकर सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदान सोमवार की सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे संपन्न होगा. बताया कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए एक जोनल ऑब्जर्वर, माइक्रो ऑब्जर्वर, उड़नदस्ता टीम की तैनाती की गयी है. जो चुनाव के दौरान पल-पल की जानकारियों से वरीय अधिकारी को अवगत कराएंगे. वहीं एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. बताया गया कि मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों एवं उसके आस पास भारी संख्या में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी है. मतदान केंद्र की 100, मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किया गया है.

विधानसभावार मतदान केंद्र व सेक्टर पदाधिकारी

विधानसभा क्षेत्र – मतदान केंद्र – सेक्टर पदाधिकारी

हाजीपुर -335 -36

लालगंज -352 -43

महनार -306 -38

राजापाकर -285

राघोपुर -342 -49

महुआ -297 -36

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

विधानसभा क्षेत्र – पुरुष मतदाता -महिला मतदाता -थर्ड जेंडर -कुल मतदाता

हाजीपुर -187209 -169604 -21 -356834

लालगंज -185544 -169305 -18 -354867

महनार -165391 -150288 -14 -315693

राजापाकर -151226 -135894 -10 -287130

राघोपुर -185636 -167958 -8 -353602

महुआ -156973 -141995 -0 -298968

कुल – 1031979 -935044 -71 -1967094

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version