17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में वार्ड पार्षद को गोली मार कर हत्या

सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला पश्चिमी में मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने वार्ड पार्षद पंकज राय की गोली मारकर हत्या कर दी. पंकज राज वार्ड संख्या पांच निवासी चंद्रिका राय के पुत्र थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गयी

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला पश्चिमी में मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने वार्ड पार्षद पंकज राय की गोली मारकर हत्या कर दी. पंकज राज वार्ड संख्या पांच निवासी चंद्रिका राय के पुत्र थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गयी. वहीं, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुट गये. एसपी हरकिशोर राय ने भी सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात पंकज राय अपने घर के बगल में एक कपड़ा दुकान पर बैठे हुए थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान पंकज जान बचाने के लिए घर के अंदर भागने लगे, तो बदमाशों ने घर में घुस कर गोली मार दी. पंकज राय को तीन गोलियां मारी गयी हैं. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के काफी लोग जुट गये. मौके पर जुटे लोगों की मदद से परिजन पंकज को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिवार वाले और ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंच गये. वार्ड पार्षद को मृत देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा, विधायक ने बुलाया हाजीपुर बंद घटना की जानकारी मिलते हो सदर अस्पताल पहुंचे महुआ विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि अपने घर में सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा. उन्होंने गुरुवार को हाजीपुर बंद का का आह्वान किया है. उधर, अक्रोशित परिजनों और लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोग सदर थानाध्यक्ष पर आवेदन दिये जाने के बाद भी अनदेखी करने का आरोप लगा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें