hajipur news. कूड़ा-कचरा जलाने पर लगेगी रोक, प्लास्टिक कचरे से हाजीपुर शहर को किया जायेगा मुक्त

डीएम यशपाल मीणा ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, शहर की हवा की सेहत सुधारने की कवायद में जुटा प्रशासन

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:04 PM

हाजीपुर.

शहर की लगातार जहरीली होती हवा व एक्यूआइ लेवल 400 पार चले जाने के बाद अब जिला प्रशासन शहर की हवा की सेहत सुधारने की कवायद में जुट गया है. गुरुवार को डीएम यशपाल मीणा ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रदूषण नियंत्रण के लिए विभिन्न बिंदुओं पर तैयार की गयी रणनीति पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी से विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बताया गया कि ठंड बढ़ने के साथ धुंध भी बढ़ रही है और वायु प्रदूषण की मात्रा पहले की अपेक्षा बढ़ी है. डीएम ने भारत के नक्शे पर एक्यूआई इंडेक्स का मैप दिखाया गया. उन्होंने बताया कि बिहार में हाजीपुर शहर से लेकर उत्तर एवं पूर्वी बिहार रेड जोन में दिखाई दे रहे है तथा वायु प्रदूषण के मामले में अत्यंत ही संवेदनशील है. बीते दिनों हाजीपुर शहर का एक्यूआई इंडेक्स 440 के पार चला गया. इसे शीघ्र ही नियंत्रित करना अतिआवश्यक है. क्षेत्रीय पदाधिकारी, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, पटना ने बताया कि हाजीपुर शहर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण का मुख्य कारण पीएम 10 एवं पीएम 2.5 की मात्रा में वृद्धि है, जो अत्यधिक आधारभूत संरचनाओं एवं सड़क निर्माण एवं यहां के जलोढि़य मिट्टी के कारण हो सकती है. अन्य कारणों में खुले में कूड़े-कचरे का जलना, सड़क की नियमित सफाई न होना, आधारभूत निर्माण सामग्रियों का बिना ढके परिवहन, अत्यधिक यातायात जाम की समस्या, औद्योगिक क्षेत्रें में उत्पन्न वायु प्रदूषण की समस्या आदि हो सकते हैं.

प्रदूषण कम करने के लिए दिया गया टास्क

डीएम ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र हाजीपुर में अवस्थित सीएएक्यूएमएस मशीन की जांच करने, सभी निर्माणाधीन स्थलों पर फॉग कैनन मशीन से नियमित छिड़काव कराने, शहर में भारी वाहनों के प्रदूषण की सघन जांच करने, निर्माण सामग्रियों की दुकानों पर लोडिंग-अनलोडिंग एवं परिवहन को ग्रीन शीट से ढक कर कराने, कूड़ा-कचड़ा को जलाने पर सख्ती से रोक लगाने, जिन कारखानों-उद्योगों में वॉयलर एवं चिमनी का उपयोग होता है उसका औचक निरीक्षण कर उस पर रोक लगाने, जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सर्विस रोड को जल्द से जल्द चालू कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने हाजीपुर शहर को प्लास्टिक कचड़ा मुक्त करने के लिए शहर की प्रत्येक दुकानों के आगे एक डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने, उसका नियमित उठाव भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके लिए अक्षयवट राय स्टेडियम से स्वच्छता अभियान चलाने के लिए नगर परिषद् पदाधिकारी, हाजीपुर को निर्देश दिया गया. बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, उद्योग, नगर विकास, केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड, पथ निर्माण आदि विभिन्न विभागों एवं निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version