hajipur news. घाटों के सौंदर्यीकरण का काम नहीं हुआ पूरा, मुक्तिधाम पर गंदगी का अंबार

गंगा-गंडक के संगम तट को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक दशक पहले शुरू हुआ था सौंदर्यीकरण का काम

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:05 PM

हाजीपुर. शहर में गंगा-गंडक के संगम तट को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए करीब एक दशक पहले सौंदर्यीकरण पर काम शुरू हुआ, लेकिन आज तक योजना आकार नहीं ले सकी. घाटों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए लिंक रोड और सभी स्नान घाटों पर पक्की सीढ़ियों के निर्माण का काम अब तक पूरा नहीं हुआ. मोक्षधाम कौनहारा घाट पर आवश्यक सुविधाओं की कमी और श्मशान भूमि के आसपास गंदगी के अंबार से यहां आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. मोक्षधाम पर बना पार्क भी यहां की बदहाली बयां कर रहा है. जगह-जगह हाइमास्ट लाइटें तो लगी हैं, लेकिन इनमें कई खराब पड़ी हैं. हालांकि नगर परिषद की ओर से कौनहारा घाट पर कई काम कराये जा रहे हैं. नमामि गंगे घाट पर आकर्षक पेंटिंग बनायी गयी है, जिसमें इस क्षेत्र के पौराणिक, धार्मिक महत्व को दर्शाया गया है. कौनहारा घाट पर शवदाह गृह से स्नान घाट तक जाने वाली सड़क का निर्माण हो रहा है. वर्षों से बदहाल यह कच्ची सड़क लोगों की परेशानी बनी हुई थी.

नगर के दक्षिण-पश्चिम छोर पर गंगा और गंडक के संगम स्थित कौनहारा घाट जिले के लाखों लोगों की आस्था से जुड़ा है. इसके इर्द-गिर्द विभिन्न धर्मावलंबियों के अनेक पुराने मंदिर और पूजास्थल हैं. कौनहारा घाट से गंडकपुल घाट के बीच कई दर्शनीय स्थल हैं, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन-पूजन को आते हैं. गंगा की स्वच्छता के लिए केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना में हाजीपुर भी शामिल है. इस योजना के तहत गंगा के तट पर घाटों और श्मशान स्थलों के निर्माण के साथ-साथ विकास के अन्य कार्य किये जाने हैं. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य शवदाह एवं अन्य कारणों से नदी में होने वाले प्रदूषण को रोकना है.

माघी पूर्णिमा पर आज स्नान-ध्यान के लिए जुटेंगे श्रद्धालु

माघी पूर्णिमा के अवसर पर आज बुधवार को स्नान-ध्यान के लिए गंगा-गंडक के संगम पर श्रद्धालुओं का जुटान होगा. माघ पूर्णिमा की तिथि मंगलवार की शाम 6.55 बजे से शुरू हुई और बुधवार की शाम 7.22 बजे तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार बुधवार को माघ पूर्णिमा का स्नान किया जायेगा. आचार्य आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि इस बार माघी पूर्णिमा के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं, जिसके कारण इसका महत्व और बढ़ गया है. इस दिन प्रातः काल में सौभाग्य योग रहेगा. इसके बाद सुबह 8.06 बजे शोभन योग लग जायेगा. इसके अलावा शिववास योग भी बनेगा. शाम 5.55 से 7.35 बजे तक अमृत काल रहेगा. आचार्यों का कहना है कि माघ पूर्णिमा को भगवान की पूजा करना शुभ फलदायक होता है. इस दिन गंगा स्नान करने, पूजा-कथा का विधान है. खुशहाल जीवन के लिए भक्तजन इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि माघ पूर्णिमा का व्रत करने से कष्ट दूर होते हैं और पापों से छुटकारा मिलता है.

क्या कहते हैं लोग

कौनहारा घाट एक प्राचीन तीर्थस्थल है. इसके पौराणिक महत्व को देखते हुए घाट के संवर्धन और विकास का काम होना चाहिए. घाट पर सौंदर्यीकरण का काम हुआ है, लेकिन अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है. यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शेड, शौचालय, पेयजल आदि इंतजाम होना चाहिए

प्रेमनाथ भारती, प्रबंधक, प्रजापति विश्वकर्मा मंदिर

मोक्षधाम कौनहारा घाट पर साफ-सफाई की समस्या है. घाट पर सौंदर्यीकरण का काम भी पूरा नहीं हुआ है. श्मशान घाट पर गंदगी का अंबार लगा रहता है. यहां बनाया गया पार्क भी बदहाल है. घाट पर श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम और शौचालयों का निर्माण होना चाहिए. नशेड़ियों की अड्डेबाजी बंद होनी चाहिए.

मनशोक पासवान, स्थानीय निवासी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version