23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Tourism : 29 करोड़ से सुंदर बनेगा वैशाली का पुष्करणी तालाब, वीडियो में देखें निर्माण के बाद कैसा दिखेगा

Bihar Tourism : वैशाली जिले के पुष्करणी तालाब के विकास कार्य के लिए प्रथम किस्त के रूप में 12 करोड़ रुपए की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है. निर्माण के बाद यह तालाब कैसा दिखेगा इसका वीडियो पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने शेयर किया है.

Bihar Tourism : बिहार सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैशाली जिले के ऐतिहासिक पुष्करणी तालाब के विकास के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की है. बिहार के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि पर्यटन विभाग ने पुष्करणी तालाब के झील-तट के विकास से संबंधित कार्यों के लिए 29 करोड़ 4 लाख 40 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 12 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है. योजना के तहत अगले 24 महीने में तालाब और उसके आसपास के क्षेत्र का विकास किया जाएगा.

इन चीजों का होगा विकास

इस महत्वाकांक्षी योजना में स्थल विकास, रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया का निर्माण, जन सुविधाओं का विस्तार, दुकान और फुटपाथ का निर्माण, तालाब का सौंदर्यीकरण (नैनो-बबल तकनीक के माध्यम से), लैंडस्केपिंग, पानी और बिजली आपूर्ति (MEP सेवाएं), और स्व-पेडल नावों की आपूर्ति और संचालन शामिल हैं.

विकास कार्य के बाद पुष्करणी तालाब का प्रतीकात्मक वीडियो

पर्यटकों को मिलेगा बेहतर अनुभव

पुष्करणी तालाब के पास स्थित विश्व शांति स्तूप पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस विकास कार्य के पूरा होने के बाद यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा. पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह परियोजना वैशाली को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Also Read : Patna Airport: कब तक तैयार होगा पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल? डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

पर्यटन विकास निगम परियोजना करेगी पूरी

इस परियोजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम है, जो इस योजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी. पुष्करणी तालाब के सौंदर्यीकरण और आसपास के क्षेत्र के विकास से न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी योगदान मिलेगा. यह स्थान आने वाले वर्षों में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन सकता है.

Also Read : JDU ने BJP को दिया जोर का झटका, किया सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें