12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HAJIPUR NEWS : गंगा के उफान से रिहायशी क्षेत्र में घुसा पानी, पलायन को मजबूर हुए लोग

HAJIPUR NEWS : गंगा नदी में आये उफान से तटवर्ती इलाके में बाढ़ आ गयी है. हाजीपुर शहर के निचले इलाकों में बाढ़ के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चला है. कई मुहल्लों के लोग बाढ़ से घिरने लगे हैं.

हाजीपुर. गंगा नदी में आये उफान से तटवर्ती इलाके में बाढ़ आ गयी है. हाजीपुर शहर के निचले इलाकों में बाढ़ के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चला है. कई मुहल्लों के लोग बाढ़ से घिरने लगे हैं. लगभग आठ साल के बाद यहां के लोगों को बाढ़ की विभीषिका की चिंता सताने लगी है. वर्ष 2016 में जब गंगा ने अपना रौद्र रूप दिखाया था, तो लगभग एक दर्जन मुहल्लों के लोग बाढ़ की त्रासदी झेलने को विवश हुए थे. उसके बाद वर्ष 2021 में भी गंगा के उफान से शहर के इन निचले इलाकों में लोगों के सामने मुसीबत आयी थी. इधर दो-तीन दिनों में गंगा के जल स्तर में वृद्धि के कारण नगर के वार्ड नंबर 16, 35 और 43 के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. मुख्य सड़क समेत संपर्क पथों पर बाढ़ का पानी फैल चुका है. नगर के मालीपुर, मीनापुर, लोदीपुर, रामराज, रामभद्र, रामचौरा, हरवंशपुर आदि इलाकों में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पानी में डूबीं फसलें, पशुचारे की समस्या

शुक्रवार को लोगों ने बताया कि बाढ़ के पानी में केला, अमरूद एवं हरी सब्जियों की फसलें डूब गयी हैं. पशुचारे की भी समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोगों को घरेलू सामान लाने और ले जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इन इलाकों के लोग सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं. हरवंशपुर में बाढ़ की वजह से सड़कें पानी में डूब गयी हैं और आवागमन की परेशानी खड़ी हो गयी है. हरवंशपुर स्थित डीआरसीसी भवन, प्रेस सूचना भवन, महिला आइटीआइ समेत अन्य सरकारी दफ्तरों में भी बाढ़ का पानी फैल गया है. इसके चलते वहां सरकारी कामकाज निबटाना मुश्किल हो गया है. वहीं, आसपास के लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष किशोर कुणाल नन्हक ने बाढ़ प्रभावित लोगों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को तत्काल इन लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण कराना चाहिए. साथ ही पर्याप्त संख्या में नाव उपलब्ध कराने की भी मांग की. समाजसेवी डॉ सुरेंद्र कुमार एवं विमला देवी ने नगर के बाढ़ग्रस्त इलाके में घूम कर लोगों का हालचाल लिया और प्रशासन से बाढ़पीड़ितों को सहायता पहुंचाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें