बिदुपुर/महनार. हाजीपुर लोकसभा के बिदुपुर व महनार में आयोजित चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि चोट की वजह से डॉक्टर ने दो महीने के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है, लेकिन देश व राज्य की तरक्की के लिए चाहे तो भी कुर्बानी देनी पड़े, वे देंगे और पीएम मोदी को बेड रेस्ट कराने के बाद ही रेस्ट करेंगे. कहा कि आज देश की जनता व युवा महंगाई व बेरोजगारी की मार झेल रही है. जब हमें काम करने का मौका मिला, तो बिहार में पांच लाख सरकारी नौकरी दी गयी. अगर हमारी सरकार बनती है तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जायेगी. उन्होंने 500 रुपये में गैस सिलेंडर, गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये, दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने की बात कही. उन्होंने पीएम पर झूठा वादा करने और संविधान को खत्म करने का प्रयास करने का भी आरोप भी लगाया. सभा में वीआईपी प्रमुख पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा ने उनके विधायकों को तोड़कर अपने में मिला लिया. उन्होंने भाजपा पर संविधान विरोधी व गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया. कहा कि हम लोगों को उनके झांसे में नहीं आना है और पूरे बिहार से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीताकर लोकसभा में भेजना है.
तेजस्वी ने हाजीपुर लोकसभा सीट से इंडिया समर्थित राजद उम्मीदवार पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के समर्थन में बिदुपुर के संत कबीर महंथ राम दयाल दास कालेज परिसर में तथा महनार के लावापुर गड़ेरिया मठ धर्मकांटा के निकट चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री आलोक मेहता, हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार शिवचंद्र राम, राजद के जिला महासचिव संजय कुमार राय, अभय राय, राज्यसभा सांसद संजय यादव, अनिल साधु, सुनील इंजीनियर, डॉ जितेंद्र कुमार, राजीव रंजन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है