सड़क के बीच धंसा दवा लोड ट्रक का चक्का, यातायात हुआ बाधित

नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड में सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में दवा लोड ट्रक का एक पिछला चक्का धंस जाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि ट्रक फंस जाने के कारण काफी देर तक अस्पताल रोड से एसडीओ रोड जाने वाली मार्ग पूरी तरह बाधित रही. काफी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से ट्रक को निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:54 PM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड में सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में दवा लोड ट्रक का एक पिछला चक्का धंस जाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि ट्रक फंस जाने के कारण काफी देर तक अस्पताल रोड से एसडीओ रोड जाने वाली मार्ग पूरी तरह बाधित रही. काफी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से ट्रक को निकाला गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर के करीब सदर अस्पताल से दवा लोडकर वैशाली अस्पताल जा रहा ट्रक का एक चक्का अस्पताल रोड में सीवरेज डालने के लिए खोदे गए गड्ढे में फंस गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल रोड में नमामि गंगे परियोजना को लेकर सीवरेज डालने का कार्य कराया जा रहा है. पूर्व में डाले गए सीवरेज के गड्ढे को अच्छी तरह से भराई नहीं किए जाने के कारण ट्रक का पिछला चक्का मिट्टी के साथ धंस गया. हालांकि इस दौरान ट्रक के बगल से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बच गया. घटना के बाद उक्त मार्ग पर चारपहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया.

Next Article

Exit mobile version