Hajipur News : प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर पत्नी को जलाया, गयी जान
Hajipur News : भगवानपुर थाना क्षेत्र के मांगनपुर गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी के शरीर में आग लगा दी. पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
हाजीपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के मांगनपुर गांव में मंगलवार की देर रात पति के किसी गैर महिला के साथ अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने महिला के शरीर में आग लगा दी. महिला के शोर मचाने पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. मृतका प्रियंका कुमारी मांगनपुर गांव निवासी धनजीत साह की पत्नी थी. मृतका के पिता सराय थाना क्षेत्र के पौंड़ा गांव निवासी चंद्रशेखर साह ने बताया कि उसने अपनी बेटी प्रियंका कुमारी की शादी आठ वर्ष पूर्व भगवानपुर थाना क्षेत्र के मांगनपुर गांव निवासी रामनरेश साह के पुत्र धनजीत कुमार के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद तक सबकुछ ठीक था. आरोप है कि कुछ दिन बाद ही धनजीत का किसी महिला के साथ संपर्क हो गया. धनजीत बार-बार उस महिला से बात करता तथा उससे मिलने जाता था. इसकी जानकारी होने पर प्रियंका ने विरोध कर दिया. इसको लेकर उसका पति उसे मारपीट तथा प्रताड़ित करने लगा था. कुछ दिन पहले ससुराल आयी थी प्रियंका : मृतका के पिता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही पति-पत्नी में विवाद होने पर प्रियंका को मायके बुला लिया था. काफी आरजू-मिन्नत के बाद सरपंच, जनप्रतिनिधी एवं ससुराल के लोगों के साथ पंचायती कराने के बाद बेटी को विदा किया था. ससुराल पहुंचने पर दोनों में महिला के साथ अवैध संबंध को लेकर मंगलवार को विवाद हुआ जिसके बाद पति ने शरीर में आग लगा दी. डायल 112 की पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि मांगनपुर गांव में एक महिला के शरीर में आग लगा देने की सूचना मिली है. महिला को सदर अस्पताल भेजा गया था. वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मामले में मायके वालों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है