hajipur news. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, पत्नी की मौत, बाल-बाल बचा पति
हाजीपुर-पटना मार्ग पर गंगाब्रिज थाना के पास बुधवार की देर रात हुई घटना, पटना से निर्माणाधीन मकान देख कर घर लौट रहे थे पति-पत्नी
हाजीपुर. हाजीपुर-पटना मार्ग पर गंगाब्रिज थाना के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को ठोकर मार दी. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका सदर थाना क्षेत्र के सुभई गांव निवासी नरेश प्रसाद सिंह की 55 वर्षीय पत्नी सुजाता देवी बतायी गयी है. महिला की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात दस बजे के करीब सदर थाना क्षेत्र के सुभई गांव निवासी नरेश प्रसाद सिंह अपनी पत्नी के साथ पटना से अपना निर्माणाधीन मकान देख कर बाइक से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे गंगाब्रिज थाना के पास पहुंचे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. इससे महिला सड़क पर गिर पड़ी. इससे पहले कि महिला संभल पाती, ट्रक चालक उसे रौंदता हुआ भाग निकला. इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. महिला की मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंच गये. घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गयी. इसकी सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना से पहले ही पटना से आ रहे बाइक सवार दंपती को किसी ट्रक ने ठोकर मारने के बाद कुचल दिया था. महिला की मौके पर ही मौत हो गयी थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में मृतक के परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है