hajipur news. लोहार समाज को जनजाति का अधिकार दिलाने के लिए करेंगे हर संभव मदद : मंत्री
बिहार अनुसूचित जनजाति लोहर युवा मोर्चा की वर्षगांठ व सम्मेलन में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने की शिरकत
हाजीपुर. शहर के गांधी आश्रम में रविवार को बिहार अनुसूचित जन जाति लोहर युवा मोर्चा वैशाली के तत्वाधान में छठे वर्षगांठ एवं लोहार समाज के जिला प्रतिनिधियों के सम्मेलन का आयोजन किया गया. लक्ष्मीकांत ठाकुर की याद में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लोहार समाज के जनजाति के अधिकार को पुनर्स्थापित कराने में वे भरपूर मदद करेंगे. मुख्य लोहार समाज के मार्गदर्शक विजय विश्वकर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहार समाज को जनजाति का लाभ दिया था, जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करके पुनः सुविधा दिलाने के लिए निवेदन किया जाएगा. संयोजक डॉ सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के बाद नीतीश कुमार पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने लोहार जाति को पहले अति पिछड़ा और फिर अनुसूचित जनजाति का आरक्षण के सुविधा देने का काम किया, लोहार जाति उनका ऋणी है. चंद्रभूषण शर्मा की अध्यक्षता तथा लक्षुमण कुमार ठाकुर के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोहार समाज के मसीहा है उनके साथ लोहार जाति थे, हैं और रहेंगे. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंत्री श्रवण कुमार लोहार समाज के संरक्षक रहेंगे, सभी जिला प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर लोहार को जनजाति के रूप में पुनर्स्थापित करने के लिए विजय विश्वकर्मा को अपना मुख्य प्रतिनिधि नियुक्त किया. वहीं विजय विश्वकर्मा ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जी से मिलकर केंद्रीय सूची में संशोधन कराने के लिए निवेदन किया जाएगा. बिहार के सभी जिलों से आये लोहार प्रतिनिधियों ने एक स्वर में बताया कि बिहार में लोहारा नाम कि कोई जनजाति नहीं है. लोहार अदिम जनजाति है क्योंकि मिट्टी और पत्थर को गलाकर लोहा लोहार ने बनाया फिर लोहार से पहले कोई औजार नहीं था. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नीलम देवी, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर, कृष्ण कुमार शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, ललन ठाकुर, ओम प्रकाश शर्मा, डॉ अरुण कुमार शर्मा, डॉ केदार शर्मा अमरनाथ शर्मा, संतोष शर्मा आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है