आंधी के दौरान युवक के ऊपर टूटकर गिरा तार का पेड़, मौत

हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के चकसैद गांव में आंधी के दौरान तार का पेड़ टूटकर गिरने से घायल युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:55 PM

पातेपुर.

हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के चकसैद गांव में आंधी के दौरान तार का पेड़ टूटकर गिरने से घायल युवक की मौत हो गयी. मृतक चकसैद गांव निवासी शोभित पासवान का पुत्र अखिलेश पासवान बताया गया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के चकसैद गांव निवासी अखिलेश पासवान मजदूरी कर गांव स्थित पगडंडी सड़क से घर लौट रहा था. इसी दौरान आयी तेज आंधी में एक तार का पेड़ आधे से टूटकर उसके ऊपर गिर गया. पेड़ की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर जुटे लोगों ने आनन फानन में घायल को लेकर स्थानीय नर्सिंग होम पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि मृतक को चार छोटे-छोटे बच्चे है. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी लक्ष्मी ठाकुर ने मृतक के घर पहुंच कर रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना दी तथा घटना की सूचना हरलोचनपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

तेज हवा व पानी का कहर, शहर से लेकर गांव तक में ब्लैक आउट जैसे हालात : हाजीपुर.

शुक्रवार को तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश ने ऐसा कहर ढाया कि शहर से लेकर गांव तक ब्लैक आउट जैसे हालात बन गये. शुक्रवार को दोपहर बाद से ही बिजली विभाग का स्लोगन व कॉलर ट्यून चप्पा-चप्पा, गली-गली हम लेकर आये हैं बिजली, दूर किये अंधेरे हम, घर-घर लाये हैं रौशनी…, लोगों को चिढ़ाने लगा था. शाम ढलते ही गली-मुहल्लों में अंधेरा छा गया. लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर भी जवाब देने लगे थे. शाम सात बजते ही बाजार में सन्नाटा छा गया. बिजली नहीं रहने की वजह से दुकानें बंद हो गयी. बाजार की इक्का-दुक्का दुकान ही खुली नजर आ रही थी. शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे सबसे पहले राजापाकर फीडर में गड़बड़ी आयी. उस फीडर की गड़बड़ी अभी दूर भी नहीं हो सकी थी कि दोपहर एक बजे के करीब हाजीपुर शहर के पासवान चौक, कौनहारा घाट 33 केवी फीडर में फॉल्ट आने के बाद ब्रेक डाउन हो गया. दोपहर बाद सोनपुर फीडर में भी गड़बड़ी आने की वजह से ब्रेकडाउन हो गया. पासवान चौक और कौनहारा घाट फीडर में फॉल्ट की वजह से ब्रेक डाउन होने के बाद पूरे शहर में अंधेरा छा गया. देर शाम तक बिजली विभाग के पदाधिकारी फॉल्ट का पता लगाकर उसे दूर करने में जुटे हुए थे. लेकिन शाम साढ़े सात बजे तक फॉल्ट को दूर नहीं किया जा सका था.

ग्रामीण इलाकों में भी छाया रहा अंधेरा :

तेज हवा व बारिश की वजह से ग्रामीण इलाकों में भी शुक्रवार को बिजली गुल रही. कहीं बिजली के तार पर पेड़ जाने की वजह से तो कहीं बारिश की वजह से फॉल्ट आने की वजह से बिजली की सप्लाइ बाधित थी. बिजली विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार तेज हवा की वजह से एहतियातन सराय, जंदाहा, पातेपुर, महुआ, महनार, गोरौल आदि फीडरों में बिजली की सप्लाइ बंद कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version