गर्मी के दस्तक के साथ ही जिले में धधकने लगे खेत खलिहान

हाजीपुर : गंगा और गंडक के किनारे बसे वैशाली जिले में हर वर्ष आग और पानी कहर बरपाती है. सैकड़ों लोग बेघर हो जाते हैं, किसानों की मेहनत की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो जाती है. इस वर्ष भी गर्मी के दस्तक के साथ ही आग का कहर जिले के लोगों पर टूटने लगा है. […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2020 12:22 AM

हाजीपुर : गंगा और गंडक के किनारे बसे वैशाली जिले में हर वर्ष आग और पानी कहर बरपाती है. सैकड़ों लोग बेघर हो जाते हैं, किसानों की मेहनत की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो जाती है. इस वर्ष भी गर्मी के दस्तक के साथ ही आग का कहर जिले के लोगों पर टूटने लगा है.

घर से लेकर खेत-खलिहान तक धधक रहे हैं. अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में आग ने जिस तरह से कहर बरपाया है, उससे दर्जनों लोगों के आशियाने पल भर में जल कर खाक हो गये. सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल भी जल कर राख के ढेर में तब्दील हो चुकी है. पिछले एक हफ्ते से जिले में हुई भीषण अगलगी की घटना में सात दर्जन से ज्यादा लोगों के आशियाने जल कर खाक हो गये जबकि करोड़ों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गये. रोजाना जिले के किसी न किसी इलाके में अगलगी की घटनाएं हो रही हैं और जब तक वहां फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती है तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका होता है. कर्मियों का टोटा झेल रहा विभाग दो वर्ष पूर्व जिला फायर ब्रिगेड कार्यालय को नगर के कौनहारा घाट से हाजीपुर जेल के समीप नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किया गया था. विभागीय पदाधिकारियों के अनुसार वैशाली जिले में फायर ब्रिगेड की 28 गाड़ियां हैं. थाना स्तर पर फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ियां उपलब्ध हैं. हाजीपुर फायर स्टेशन में फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां हैं, जिसमें 3 खराब पड़ी हुई है, जबकि 2 गाड़ियों की हालत काफी खस्ताहाल है. कर्मियों की बात करें तो यहां फायर ब्रिगेड के 12 ट्रेंड कर्मी हैं, 10 चालक व 15 होमगार्ड के जवान हैं.

अप्रैल महीने में हुई अगलगी की घटनाएं

06 अप्रैल : राघोपुर के नैकीपारी गांव में खाना बनाने के दौरान लगी आग से 30 घर जले

06 अप्रैल : देसरी प्रखंड के सुरहा में आग से दो बीघे में लगी गेहूं की फसल जली

05 अप्रैल : राजापाकर के अलीपुर वार्ड नंबर 12 में दीये की लौ से लगी आग से तीन घर जले

05 अप्रैल : महनार थाने के नारायणपुर डेढ़पुरा में अगलगी में एक घर जला

05 अप्रैल : राघोपुर प्रखंड के आसमा गांव में अगलगी में डेढ़ दर्जन तथा सिमरवारा में दो घर जले

04 अप्रैल : राघोपुर के रामपुर श्यामचंद में कूड़े के ढेर से उठी चिनगारी से नौ घर जले

03 अप्रैल : चेहराकलां के रसुलपुर दाउद गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से 36 घर जले

02 अप्रैल : राजापाकर के लगुरांव गांव में अगलगी में सौ बोझा गेहूं जला

02 अप्रैल : गोरौल के रामदासपुर गांव में आग से दो घर जले

02 अप्रैल : राघोपुर के पहाड़पुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में दो झोपड़ियां जलीं

01 अप्रैल : पातेपुर, जंदाहा व भगवानपुर में हुई अगलगी में पांच बीघे में लगी गेहूं की फसल जली

Next Article

Exit mobile version