HAJIPUR NEWS : महुआ में एटीएम कार्ड बदल कर ली 62 हजार रुपये की निकासी

HAJIPUR NEWS : महुआ थाना क्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर में स्थित एक बैंक के एटीएम बूथ से पैसा की निकासी करने गयी महिला का एटीएम कार्ड बदकर एटीएम फ्रॉड ने 62200 रुपये की निकाली की ली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 10:32 PM
an image

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर में स्थित एक बैंक के एटीएम बूथ से पैसा की निकासी करने गयी महिला का एटीएम कार्ड बदकर एटीएम फ्रॉड ने 62200 रुपये की निकाली की ली. इसकी शिकायत महुआ थाना की पुलिस से की गयी है. जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर निवासी सुरेश चंद्र की पुत्री सेंट्रल बैंक महुआ की ग्राहक सोनम कुमारी मंगलवार की दोपहर 12 बजे के करीब महुआ मुकुंदपुर स्थित इंडियन बैंक की एटीएम से पैसे की निकासी करने गयी थी. वहां उसने 20 हजार रुपये की निकासी भी की. इसी दौरान एटीएम के पास खड़े दो उचक्कों ने झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया. कुछ घंटे बाद उसके खाते से पुनः 62200 रुपये की निकासी का मैसेज उसके मोबाइल पर आया. पीड़िता ने इसकी शिकायत महुआ थाने की पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन जख्मी, 15 लोगों के विरुद्ध पुलिस से की शिकायत

महुआ थाना क्षेत्र के खानपट्टी गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस मामले में पीड़ित ने 15 लोगों के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की है. पुलिस को दिये गये आवेदन में खानपट्टी गांव निवासी वकील राय ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी जगन्नाथ राय ने अपने परिजनों के साथ घर पर चढ़कर मारपीट करने लगे. बीच-बचाव को आयी पत्नी जगीता देवी तथा पुत्री पूजा उर्फ मनीषा कुमारी को भी मारपीट कर बुरी घायल कर दिया. आवेदन में पुत्री की शादी के लिए घर में रखा पांच लाख रुपये नकद और दो लाख रुपये के आभूषण को लूट लेने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version