21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महिला के दो दावेदार, घंटों माथापच्ची के बाद पहले पति के साथ जाने को राजी हुई महिला

गोरौल थाने की पुलिस उस वक्त असमंजस में पड़ गयी तीन बच्चों की मां पर दो व्यक्ति अपनी पत्नी होने का दावा करने लगे. दावा करने वाला एक व्यक्ति महिला का पहला पति था, जिसका साथ महिला ने सात वर्ष पूर्व छोड़ दिया था.

गोरौल थाने की पुलिस उस वक्त असमंजस में पड़ गयी तीन बच्चों की मां पर दो व्यक्ति अपनी पत्नी होने का दावा करने लगे. दावा करने वाला एक व्यक्ति महिला का पहला पति था, जिसका साथ महिला ने सात वर्ष पूर्व छोड़ दिया था. वहीं दावा कर रहे दूसरे व्यक्ति के साथ महिला पिछले कुछ वर्षों से रह रही थी. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवं एसआई शिवम कुमारी सहित कई पुलिसकर्मी इस मामले को सुलझाने में काफी देर तक माथापच्ची करते रहे. बाद में महिला अपने पहले पति के साथ जाने के लिए राजी हुई.

बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थानांतर्गत बखरी गांव निवासी राम प्रसाद महतो की शादी 22 वर्ष पहले सकरा थाने के मझौली गांव में हुई थी. शादी के बाद दो पुत्र एवं एक पुत्री भी हुई. इसी बीच वर्ष 2018 में पति-पत्नी में कुछ कहा-सुनी होने के बाद महिला अपने पांच वर्ष की पुत्री के साथ घर छोड़कर हाजीपुर चली गयी और वहीं एक कंपनी में काम करने लगी. इसी बीच कुढ़नी थाना क्षेत्र के ढोढ़ी गांव निवासी बतहु राय की पत्नी से उसकी मुलाकात हुई और वह उसके साथ ढोढ़ी गांव आ गयी. कुछ दिनों के बाद वह पास के गांव गोरौल थाने के चैनपुर भटौलीया गांव निवासी हरेंद्र राय के साथ रहने लगी. महिला के पहले पति राम प्रसाद ने बताया कि वह लगातार सात वर्षों से अपनी पत्नी को खोज रहा है. बीते मंगलवार को जानकारी मिली कि वह भटौलीया गांव में है. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस महिला एवं उसके दोनों पतियों को थाने ले आयी. थाने पर दोनों पति महिला को ले जाने के लिए तैयार थे. बाद में महिला अपने पहले पति के साथ जाने की बात कहने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें