hajipur news. जहरीला पदार्थ खाने से महिला व देवर की मौत
महीसौर थाना क्षेत्र के मूर्तजापुर गांव की घटना, 22 वर्षीय लक्ष्मी देवी और 21 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में मृतक-मृतका की पहचान
जंदाहा. महीसौर थाना क्षेत्र के मूर्तजापुर गांव की एक महिला व उसके पड़ोस के युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी. मृतका 22 वर्षीय लक्ष्मी देवी और 21 वर्षीय दीपक कुमार रिश्ते में चचेरी भाभी व देवर हैं. ऐसी चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. घर के सदस्यों ने जब इसका विरोध किया, तो दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों में चर्चा है कि बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब दोनों को घर में देखा गया था. उसके बाद से दोनों गायब थे. बुधवार की देर शाम महनार थाना की डायल 112 की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर गांव से जहर खाकर बेहोश हुई लक्ष्मी देवी को जंदाहा सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया था. वहीं दीपक द्वारा भी जहर खाने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे हाजीपुर के किसी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. बताया जाता है इलाज के दौरान बुधवार की देर रात लक्ष्मी देवी की मौत हो गयी थी. वहीं, गुरुवार की शाम दीपक की भी इलाज के दौरान मौत की सूचना है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष रामनिवास कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि मृतका के परिजनों ने नगर थाना की पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया है. वहां से फर्द बयान आने के बाद विस्तृत जानकारी मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
