Hajipur News: पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Hajipur News: बलिगांव थाना क्षेत्र के कावा डीह गांव में आपसी विवाद में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला कावा डीह गांव निवासी मो इबरार की पत्नी रफत परवीन बतायी गयी है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 10:24 PM

पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के कावा डीह गांव में आपसी विवाद में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला कावा डीह गांव निवासी मो इबरार की पत्नी रफत परवीन बतायी गयी है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना बलिगांव थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी थी. हालांकि घटना के बाद मृतका के ससुराल पक्ष के लोग फरार बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम सात बजे के करीब बलिगांव थाना क्षेत्र के काबा डीह गांव निवासी मो इबरार की पत्नी रफत परवीन अपने पति एवं ससुराल वालों से हुए कहा-सुनी के बाद घर में ही दुपट्टा का फंदा बनाकर पंखे से झूल गयी. आनन-फानन में उसे स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया, वहां से सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. परिजन उसे समस्तीपुर के एक नर्सिंग होम ले गये, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन उसे वापस घर ले आये. परिजनों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने घटना की सूचना बलिगांव थाने की पुलिस के साथ ही महिला के मायके वालों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस व मृतका के मायके के लोग भी पहुंच गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष दुखी कुमार ने बताया कि कावा डीह गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. मृतका के ससुराल वाले फरार बताये गये हैं. इस मामले में मायके वालों ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं की है.

औद्योगिक थाने में आरोपित ने किया खुदकुशी का प्रयास

हाजीपुर.

औद्योगिक थाने के सिरिस्ता में एक आरोपित ने नस काट कर खुदकुशी करने का प्रयास किया. युवक को नस काटते देख पुलिस पदाधिकारी घायल कैदी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. उसका सदर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. मंगलवार की सुबह औद्योगिक थाने की पुलिस सिविल कोर्ट के वारंटी लक्ष्मीनगर गांव निवासी रवि प्रकाश को गिरफ्तार कर थाना लायी थी. थाने में पूछताछ के बाद विकलांग होने के कारण सिरिस्ता में बैठाया गया था. इसी दौरान गिरफ्तार आरोपित ने टेबल पर पड़े ब्लेड से अपने हाथ की नस तथा गले पर कई जगह काट लिया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि एक मामले में काफी समय से फरार चल रहे आरोपित वारंटी को गिरफ्तार कर लाया गया था. गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध डकैती जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज है. आरोपित का भाई पूर्व में सदर थाना क्षेत्र में चोरी करते रंगे हाथ पकड़े जाने पर जेल भी जा चुका है वहीं गिरफ्तार आरोपित बेल टूटने के बाद से फरार चल रहा था. थाना सिरिस्ता में ही उसने ब्लेड से अपने हाथ तथा गले की नस काट ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version