hajipur news. ट्रक पलटने से सड़क किनारे खड़ी महिला की मौत, एक इलाजरत
काजीपुर थाना क्षेत्र के चकचमेली गांव के समीप हुई घटना, मायके जाने के लिए ट्रेन पकड़ने सराय स्टेशन जा रही थी महिला
हाजीपुर.
काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा ओवर ब्रिज के उत्तरी छोड़ पर चकचमेली गांव के पास अनियंत्रित ट्रक पलटने से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से एक महिला को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान चकचमेली गांव निवासी प्रमोद पासवान की 35 वर्षीय पत्नी रंगीला पासवान के रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान धोबघट्टी गांव निवासी दशरथ पासवान की पत्नी पार्वति देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग के पश्चिमी लेन पर वाहनों के आवाजाही रुक गयी. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.ऑटो का कर रही थी इंतजार
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह नौ बजे के करीब हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित एकारा ओवरब्रिज के उत्तरी छोड़ स्थित चक चमेली गांव निवासी प्रमोद पासवान की पत्नी रंगीला पासवान अपने मायके समस्तीपुर जिले के ढोली पूसा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने सराय जा रही थी. ऑटो के इंतजार में वह पार्वती देवी के साथ सड़क किनारे खड़ी थी. उसी वक्त हाजीपुर की ओर से जा रहा बिस्कुट लोड ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से दोनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गयीं. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना काजीपुर पुलिस को देकर दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल से डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल रंगीला पासवान को पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे उसके परिजनों को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सौंप दिया. बताया गया कि महिला अपने ससुराल में मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए जा रही थी. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल कायम हो गया है. उसे एक पुत्र तथा एक पुत्री है.
इस संबंध में काजीपुर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि एकारा ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित ट्रक के पलटने से दो महिला घायल हो गयी थी. जिसमें एक रंगीला पासवान की मौत हो गयी है. घटना के बाद ट्रक का चालक थाना पहुंच गया था. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में मृतक के परिजन के आवेदन पर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. दूसरी महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है