hajipur news. बस की ठोकर से ऑटो सवार महिला की मौत, बेटी गंभीर रूप से जख्मी
गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु पाया संख्या 22 के पास हुई घटना, प्रयाग से समस्तीपुर के जौनापुर स्थित घर लौट रही थी मां-बेटी
हाजीपुर
. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु पाया संख्या 22 के पास तेज रफ्तार बस की ठोकर से ऑटो सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची गंगाब्रिज थाना की पुलिस दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मां को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल मृतका की पुत्री का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतका की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के जौनापुर गांव निवासी महेश सिंह की 61 वर्षीय पत्नी शैल देवी बतायी गयी है. जबकि, मृतका की पुत्री सिवान जिले के सदर थाना क्षेत्र के मुरा गांव निवासी सुमन सिंह की पत्नी अंतिमा कुमारी है. सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मौके से ऑटो को जब्त कर लिया है.टक्कर मारने के बाद बस को ले भागा चालक
जानकारी के अनुसार सोमवार को समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के जौनापुर गांव निवासी महेश सिंह की पत्नी शैल देवी अपनी 22 वर्षीय पुत्री अंतिमा कुमारी के साथ यूपी के प्रयागराज से घर लौट रही थी. पटना स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो पर सवार होकर पटोरी जाने के लिए हाजीपुर आ रही थी. इसी दौरान गांधी सेतु के पाया संख्या 22 के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक करने के दौरान ऑटो में ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद बस का चालक गाड़ी लेकर भाग गया. घटना के बाद सेतु के पश्चिमी लेन पर थोड़ी देर के लिए जाम लग गया. बताया गया कि घटना के बाद ऑटो का चालक भी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद शैल देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल उसकी पुत्री का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गांधी सेतु के पाया संख्या 22 के पास बस की ठोकर से ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गयी थी. वहीं उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी है. इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. ऑटो को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है