hajipur news. मैजिक वैन की ठोकर से सारण की महिला की मौत
बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव में हुई घटना, बेटी के घर पूजा समाराेह में शामिल होने के बाद दामाद के साथ घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने हाजीपुर आ रही थी

हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव में मैजिक वैन की ठोकर से घायल महिला की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसलपुरा गांव निवासी दिलीप मांझी की 46 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी बतायी गयी है. वह अपने बेटी के घर पूजा समाराेह में शामिल होने के बाद दामाद के साथ घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने हाजीपुर आ रही थी. इसी दौरान सड़क दुर्घटना की शिकार हो गयी. घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर परिजन का फर्द बयान दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को सारण जिले के रसलपुरा गांव निवासी तेतरी देवी बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव में अपने बेटी के घर पूजा समारोह में शामिल होने आई थी. समारोह खत्म होने के बाद बुधवार की सुबह बिदुपुर थाना में तैनात चौकीदार पप्पू मांझी अपनी सास तेतरी देवी को घर जाने के लिए हाजीपुर ट्रेन पकड़ाने आ रहा था. इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर हाजीपुर की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार मैजिक वैन ने महिला को धक्का मार कर फरार हो गया. घटना के बाद उसके चौकीदार दामाद ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल सास को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते पर एसआई जयप्रकाश कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में एसआई ने बताया कि बिदुपुर के पकौली गांव में मैजिक वैन की ठोकर से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. परिजन का फर्द बयान दर्ज किया गया है. बिदुपुर पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है