hajipur news. महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
महनार थाना क्षेत्र के फटिकवारा गांव की है घटना, मृतका के पति समेत अन्य लोगों के विरुद्ध पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
महनार . महनार थाना के फटिकवारा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका 28 वर्षीय नीतू कुमारी फटिकवारा गांव निवासी राजेश कुमार सिंह की पत्नी बतायी गयी है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आराेप लगाया है. वहीं, ऐसी चर्चा भी है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने जहरीला पदार्थक खाकर खुदकुशी कर ली थी. सूचना पर पहुंची महनार थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतका के पिता ने मृतका के पति समेत अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को दिये गये आवेदन में मृतका के पिता गोखुलपुर निवासी सरोज कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री नीतू की शादी वर्ष 2016 में फटिकवारा गांव निवासी ब्रजकिशोर सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह के साथ हुई थी. शादी के समय उसने पुत्री को उपहार के रूप में 25 लाख रुपये के आभूषण व अन्य सामान के साथ दामाद को व्यापार करने के लिए पांच लाख रुपये का सहयोग किया था. आरोप है कि नीतू के पति एवं घर के अन्य सदस्य उस पर अपना आभूषण ननद की शादी में देने के लिए दबाव बना रहे थे. नीतू के मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. बताया गया कि मृतका के दो बच्चे भी है. उसकी बड़ी पुत्री अंशु 8 वर्ष तथा पुत्र बाबू 3 वर्ष का है. घटना के बाद दोनों बच्चों एवं अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताये गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रारंभिक जांच में महिला के जहर खाकर खुदकुशी करने की बात बतायी जा रही है. मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर मृतका के ससुर ब्रजकिशोर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है