hajipur news. संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के नउआचक गांव का मामला, मौत के बाद आपस में भिड़े मायके व ससुराल वाले, पांच जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:22 PM

हाजीपुर. हरलोचनुपर थाना क्षेत्र के नउआचक गांव में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान नउआचक गांव निवासी अमरेश राय की 20 वर्षीय पत्नी सुजीता देवी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गये. मायकेवालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची हरलोचनपुर थाना की पुलिस ने लोगों को समझाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. बताया गया कि मृतका के देवर की शादी थी. बुधवार को ही बारात जानी थी. इसी बीच घटना हो गयी. महिला की मौत से घर में कोहराम मच गया. शादी की खुशियां मातम बदल गयी. शादी में आए रिश्तेदारों के माध्यम से जानकारी मिलते ही मायकेवाले उसके ससुराल पहुंच गये. मायके वालों ने महिला की हत्या का आरोप लगा कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोग मामले को पंचायत के माध्यम से सुलझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि मायके एवं ससुराल पक्ष के लोगों में मारपीट हो गयी. स्थिति बिगड़ते देख लोगों ने घटना की सूचना हरलोचनपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लोकेश कुमार चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. आक्रोशित लोगों को समझाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. बताया जाता है कि मारपीट में ससुराल पक्ष की पांच महिलाएं घायल हो गयी.

तीन साल पहले हुई थी महिला की शादी

मायके वालों ने बताया कि तीन साल पूर्व थाना क्षेत्र के खजनपुरा गांव निवासी रामू राय ने अपनी बेटी सुजीता की शादी नउआचक गांव निवासी नवीन राय के पुत्र अमरेश कुमार राय के साथ की थी. उसे दो छोटे-छोटे बच्चे भी है. मायके वालों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही सुजीता को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. बताया गया कि वह अपने मायके में ही थी. देवर की शादी को लेकर मंगलवार को ही उसके पति उसे लेकर आए थे. आरोप है कि उसके पति एवं अन्य लोगों ने मिलकर सुजीता की हत्या कर दिया है. हालांकि ससुराल वालों का कहना है कि मृतका काफी समय से बीमार थी. उसका इलाज भी चल रहा था. इसी के कारण वह अपने मायके में थी.

आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि नउआचक गांव में एक महिला के संदिग्ध स्थिति में मौत की सूचना मिली थी. मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे है. प्रथम दृष्टया महिला की मौत किसी गंभीर बीमारी के कारण होना प्रतीत हो रहा है. दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप को देखते हुए मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणाें का पता चलेगा. इस मामले में किसी पक्ष ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version