ठनका गिरने से धान का बिचड़ा उखाड़ रही महिला की मौत, मचा कोहराम

पातेपुर थाना क्षेत्र के निरपुर कुशाही गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धान का बिचड़ा उखाड़ रही एक महिला की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:37 PM

पातेपुर.

पातेपुर थाना क्षेत्र के निरपुर कुशाही गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धान का बिचड़ा उखाड़ रही एक महिला की मौत हो गयी. मृतका निरपुर गांव निवासी कमलेश राय की 35 वर्षीय पत्नी रीता देवी बतायी गयी है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर दो बजे के करीब निरपुर कुशाही गांव निवासी कमलेश राय की पत्नी रीता देवी घर से कुछ दूरी पर धान रोपने के लिए खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ रही थी. इसी दौरान अचानक आयी तेज बारिश के साथ ही तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली महिला के शरीर पर ही गिर गयी. बिजली गिरते ही महिला की मौत मौके पर ही हो गयी. मौके पर जुटे लोग महिला को उठाकर दरवाजे पर ले गये. वहां ग्रामीण डॉक्टर को बुलाया गया. ग्रामीण डॉक्टर ने महिला को मृत घाेषित कर दिया. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पातेपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि महिला को एक पुत्र एवं तीन पुत्री है. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधी पिंटू राय, पूर्व प्रमुख पुत्र पंकज कुमार उर्फ चिंटू राय समेत अन्य लोगों ने मृतक के घर पहुंच कर रोते-बिलखते परिजनों को सांत्वना दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि निरपुर कुशाही गांव में ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नशे की हालत में युवक गिरफ्तार, जेल : महुआ.

महुआ थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित कटहरा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी किशन कुमार बताया गया. थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया की गश्ती पर निकली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक नशा सेवन कर हल्ला हंगामा कर रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version