चेहराकलां में ठनका गिरने से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुर अड़रा गांव में बिजली का ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:32 PM

चेहराकलां.

चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुर अड़रा गांव में बिजली का ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका 64 वर्षीय लालो देवी विशुनपुर अड़रा निवासी स्व राम सुरेश सहनी की पत्नी थी. महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार विशुनपुर अड़रा गांव निवासी लालो देवी शुक्रवार की दोपहर घर के बगल में स्थित चंवर में मवेशी का चारा लाने के लिए लगी थी. इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गयी. तेज बारिश के दौरान अचानक तेज गर्जन के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. हादसे के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुटी गयी. मौके पर जुटे लोगाें की मदद से महिला का शव उसके दरवाजे पर लाया गया. ठनका गिरने से महिला की मौत की सूचना पर विशुनपुर अड़रा पंचायत के राजस्व कर्मचारी मो साहीद अहमद ने वस्तुस्थिति का जांच प्रतिवेदन चेहराकलां अंचल कार्यालय को सौंप दिया है. घटना की सूचना पर युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमाचल कुमार, राजद नेता रविंद्र राय, देव प्रसाद यादव, समाजसेवी पवन कुमार चौरसिया, संजय सहनी आदि ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया.

नौ बोतल विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार : अरनिया (जंदाहा).

जंदाहा थाना की पुलिस और एएलटीएफ की टीम ने सलहा में चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो बाइक सवार तीन लोगों को नौ बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार स्कूटी सवार सलहा निवासी लगनदेव राय का पुत्र पिंटू कुमार, बाइक सवार राजापाकर थाना क्षेत्र के जाफरपट्टी गांव निवासी मोहम्मद असलम मियां का पुत्र मोहम्मद अख्तर अली और महनार थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव निवासी मोहम्मद सागिर का पुत्र नूर आलम बताया गया. बरामद शराब और दोनों बाइक को जब्त करते हुए एंटी लीकर टास्क फोर्स के अवर निरीक्षक रामचंद्र पंडित ने तीनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि सलहा चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान पिंटू कुमार के स्कूटी पर लोड प्लास्टिक के झोला से 180 मिली लीटर का आठ बोतल, बाइक सवार मोहम्मद अख्तर और नूर आलम के बैग से 375 मिली लीटर का एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version