देसरी.
देसरी प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम वार्ड संख्या 12 में एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गयी. मृतका प्रमिला देवी जहांगीरपुर शाम वार्ड संख्या 12 के निवासी बिहारी राय पत्नी थी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात प्रमिला देवी घर में सोयी हुई थी. सोने के बाद महिला को लगा कि उसे कुछ काट लिया है. उसके शोर मचाने पर परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के ले जाने लगे, जब तक परिजन उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर लेकर पहुंचते रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी. मृतका के घर पर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जैसे की महिला का शव घर पर पहुंचा आसपास के सैकड़ों लोग मृतका के घर पर जुट गये. मृतका का शव देख परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसुन्न, सीओ निशु सिंह को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया नागेंद्र राय, पूर्व मुखिया अवधेश सिंह आदि मौके पर पहुंच गये और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. लोगों ने बताया कि मृतका का पति मजदूरी कर अपने घर का पालन पोषण करता है. मृतका को तीन पुत्री और एक पुत्र है. लोगों ने पीड़ित परिजन को मुआवजा देने की मांग की है.शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में युवक गिरफ्तार, जेल : महुआ.
महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली धनराज में एक शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कन्हौली धनराज पोखर की एक शिक्षिका ने पुलिस से गांव के ही सन्नी कुमार पर हमेशा विद्यालय में पहुंच कर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछाताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है