Loading election data...

सीएचसी में प्रसव के दौरान महिला ने मृत बच्चे को दिया जन्म

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन एवं स्वास्थ्यकर्मियों पर इलाज में लापरवाही पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 11:21 PM

महनार. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में प्रसव के दौरान मृत बच्चे के जन्म के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन एवं स्वास्थ्यकर्मियों पर इलाज में लापरवाही पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पीड़ित ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर दोषी एएनएम के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या 15 निवासी राजू साह की पत्नी 20 वर्षीय काजल कुमारी को प्रसव के लिए रविवार की रात लगभग 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. राजू साह का आरोप है कि उसने सोमवार की सुबह तक बार-बार ड्यूटी पर तैनात एएनएम से गुहार लगाता रहा. लेकिन बार-बार एएनएम फटकार लगाकर उसको हटाती रही और कहा कि सब कुछ ठीक है. राजू के अनुसार तीन बजे उसकी पत्नी को एक मृत लड़का पैदा हुआ. जब महिला चिकित्सक से इस बारे में कहा गया तो उन्होंने बताया कि बच्चा तो दो से तीन घंटा पहले ही मर चुका है. इस घटना के बाद राजू साह ने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए ड्यूटी पर तैनात एएनएम के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. मालूम हो कि इसके पहले भी सीएचसी में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों पर इलाज में लापरवाही व मरीज के परिजन से रुपये मांगने के आरोप कई बार लग चुके हैं. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अलका कुमारी ने बताया कि उन्हें घटना को लेकर पीड़ित से लिखित शिकायत मिली है. लिखित शिकायत पर जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version