Bihar News: मां बनने की ख्वाहिश में रांची के RIMS से नवजात चुरा लाई महिला, हाजीपुर से हुई गिरफ्तार
Bihar News: हाजीपुर की एक महिला मां नहीं बन पा रही थी, वह इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल पहुंची थी. उसी दिन वहां एक बच्चे का जन्म हुआ, जिसे महिला चुराकर हाजीपुर ले आई. लेकिन पुलिस ने भी मामले की गहनता से जांच की और एक सप्ताह के अंदर चोरी हुए बच्चे को बरामद कर लिया.
Bihar News: रांची के रिम्स अस्पताल से 21 अक्टूबर को एक नवजात बच्चा गायब हो गया था. झारखंड पुलिस ने राघोपुर थाने की मदद से मामले को सुलझाते हुए बच्चे को हाजीपुर के चांदपुरा पंचायत से बरामद कर लिया है. साथ ही बच्चा चोरी के आरोप में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. नवजात को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे उसके असली माता-पिता को सौंप दिया है.
21 अक्टूबर को बच्चे का हुआ था जन्म
बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला की पहचान राघोपुर थाना के चांदपुरा निवासी बॉबी कुमार की पत्नी रजनी माला के रूप में हुई है. इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रांची जिले के बरियातू थाना निवासी रमेश बुड़िया की पत्नी रविता देवी ने 21 अक्टूबर को रांची के रिम्स अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया था.
आरोपी भी इलाज के लिए पहुंची हुई थी रिम्स
बताया जाता है कि गर्भधारण में असफल होने के बाद रजनी माला उसी दिन (21 अक्टूबर) इलाज के लिए रिम्स अस्पताल पहुंची हुई थी. वहां नवजात शिशु को देखकर उसके मन में बच्चा चुराने का विचार आया और उसने मौका मिलते ही नवजात शिशु को चुरा लिया. इसके बाद वह बच्चे को लेकर हाजीपुर आ गई.
इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: लाखों का पटाखा जब्त, छापेमारी से मचा हड़कंप
जांच के दौरान हाजीपुर में होने की मिली थी सूचना
थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी हुआ बच्चा चांदपुरा पंचायत में है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवजात को बरामद कर लिया और आरोपी महिला को चांदपुरा से गिरफ्तार कर लिया. नवजात को सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.