hajipur news. शिक्षिका पर प्रधानाध्यापक व शिक्षक को थप्पड़ मारने का आरोप

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर काजीपट्टी का मामला, मौके पर पहुंचे बीइओ ने घटना की जानकारी ली

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 11:00 PM

बिदुपुर

. बिदुपुर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर काजीपट्टी में गुरुवार को प्रार्थना सभा के समय एक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक को ताबड़तोड़ कई थप्पड़ मार दिया. वहां मौजूद शिक्षिक-शिक्षिकाओं ने बीच-बचाव किया. इसकी सूचना बीइओ को दी गयी. मौके पर पहुंचे बीइओ ने घटना की जानकारी ली. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने बीइओ को आवेदन सौंपा है. प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का आरोप है कि विद्यालय की सहायक शिक्षिका स्कूल में योगदान के समय से ही पठन पाठन का कार्य नहीं करती हैं. प्रधानाध्यापक की बात भी नहीं सुनती हैं. उन पर अनुशासनहीनता का भी आरोप लगाया है. आरोप है कि गुरुवार को प्रार्थना सभा के बाद शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक संजीव कुमार चौधरी से डीपीओ का फोन रिसीव करने को कहा. जैसे ही प्रधानाध्यापक ने फोन पर बात खत्म की, शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर थप्पड़ चला दिया. इसकी सूचना बीईओ स्कूल पहुंचे. प्रधानाध्यापक संजीव कुमार चौधरी, शिक्षक ब्रजेश कुमार, रामप्रवेश सिंह, राकेश कुमार, स्वेता सिन्हा, रंजन कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार और लगभग दर्जनों छात्रों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीईओ सौंपा गया. इस मामले में बीईओ अरुण कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिली है. शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला मुख्यालय को लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version