हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर सदर थाना के दौलतपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में मां-बेटा घायल हो गये. मौके पर जुटे लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. मृतका सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कलां पश्चिमी गांव निवासी ओम कुमार सिंह की 51 वर्षीय पत्नी कुमारी माधुरी सिंह बतायी गयी है. वह अपने पुत्र के साथ घोसवर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ड्यूटी पर जा रही थी. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह शिक्षिका कुमारी माधुरी सिंह अपने पुत्र के साथ बाइक से विद्यालय में ड्यूटी करने जा रही थी. इसी दौरान दौलतपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन के बगल से गुजरने के कारण शिक्षिका सड़क पर गिर कर घायल हो गयी. उसके पुत्र ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शिक्षिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक पुलिस टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंच गये. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है