hajipur news. शादी के लिए देवपूजन करने गयी महिला की सड़क हादसे में मौत
सदर थाना क्षेत्र के एनएच-22 स्थित गुड़मियां चौक के पास हुई घटना, मृतका की पहचान 55 वर्षीया सुमिंत्रा देवी के रूप में हुई
हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के एनएच-22 स्थित गुड़मियां चौक के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल एक महिला की सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतका सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी राजेंद्र शर्मा की 55 वर्षीय पत्नी सुमिंत्रा देवी बतायी गयी है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये, जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी राजेंद्र शर्मा की पत्नी पड़ोस के देवेंद्र राय के बेटे की शादी काे लेकर महिलाओं के साथ देवपूजन करने सतीहारा चौक के पास स्थित सती स्थान जा रही थी. इसी दौरान गुड़मियां चौक के पास सड़क पार करने के दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने महिला को धक्का मार दिया और फरार हाे गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
महिला की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. इधर महिला की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया गया कि मृतक महिला के दो पुत्र है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि गुड़मियां चौक के पास सड़क दुर्घटना में महिला की मौत की सूचना मिली है. नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है