Hajipur News : गंडक में छलांग लगाने वाली महिला के शव की हुई पहचान

नगर थाना क्षेत्र के पुराने गंडक पुल से नदी में छलांग लगाने वाली महिला के शव की पहचान हो गयी है. महिला की पहचान सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कलां पूर्वी गांव निवासी शक्ति सिंह की पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंच कर शव की पहचान की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:34 PM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के पुराने गंडक पुल से नदी में छलांग लगाने वाली महिला के शव की पहचान हो गयी है. महिला की पहचान सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कलां पूर्वी गांव निवासी शक्ति सिंह की पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में हुई है. सोमवार की सुबह महिला के परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंच कर शव की पहचान की. शव की पहचान होने पर नगर थाने की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में महिला के परिजनों ने बताया कि बीते शनिवार की देर रात घर में सभी लोग खाना खाकर सो गये थे. इसी दौरान महिला देर रात घर से निकल गयी थी. बताया गया कि महिला को मिर्गी का दौरा पड़ता था इससे उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. महिला का इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा था. घर से महिला के गायब होने के बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. सोमवार को अखबार में खबर छपने के बाद जानकारी मिली थी कि एक महिला ने नदी से छलांग लगा दी थी. खबर पढ़ कर सदर अस्पताल पहुंचे तो महिला की पहचान हुई. इस संबंध में पुलिस ने बतया कि गंडक नदी में छलांग लगाने वाली महिला के शव की पहचान हो गयी है. शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में किसी प्रकार का आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी.

भगवानपुर सीएचसी के समीप झाड़ी में मिला शव

भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सड़क किनारे झाड़ी से सोमवार को एक अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आये किसी मरीज का परिजन सड़क किनारे लघुशंका के लिए गया. वहां उठ रही दुर्गंध के संबंध में उसने बगल के दुकानदारों को बताया. इसके बाद लोगों ने झाड़ी की ओर झांका तो देखा कि एक युवक का सड़ा-गला शव पड़ा हुआ है. इसकी जानकारी होते ही वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटनास्थल से ही किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. शव को झाड़ी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि करीब 30 वर्षीय युवक का शव एक सप्ताह से भी अधिक दिनों से उस झाड़ी में शव पड़ा हुआ था. शव के समीप से पुलिस ने मोबाइल नंबर लिखा एक पुर्जा बरामद किया है. पुलिस बरामद पुर्जा पर रहे मोबाइल नंबर की जांच के साथ शव की शिनाख्त करने की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version