Hajipur News : महिला थाने में खुदकुशी करने की धमकी देने वाली महिला गिरफ्तार, जेल
Hajipur News : महिला थाने में पहुंच कर हल्ला-हंगामा कर थाने में ही फांसी लगाकर खुदकुशी करने की धमकी देने तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हाजीपुर. महिला थाने में पहुंच कर हल्ला-हंगामा कर थाने में ही फांसी लगाकर खुदकुशी करने की धमकी देने तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में महिला पुलिस पदाधिकारी के बयान पर आराेपित महिला के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने तथा ड्यूटी के दौरान पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. गिरफ्तार महिला सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी मो नावेद की पुत्री नरगिस खातून बतायी गयी है. इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीते रविवार की सुबह दस बजे के करीब एक महिला थाना पहुंच कर हल्ला करने लगी. महिला थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने जब उससे हल्ला करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसे थानाध्यक्ष से मिलना है. बताया गया कि उक्त महिला ने पहले भी कई बार थाना पहुंच कर पदाधिकारियों के साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार करने के साथ थाना परिसर में ही फांसी लगा कर खुदकुशी करने की धमकी दी थी. इसको लेकर थाने में महिला के विरुद्ध बीते शुक्रवार को सनहा भी दर्ज किया गया था. बताया गया कि महिला द्वारा जाेर-जोर से शोर मचाने पर जब थानाध्यक्ष उससे मिलने पहुंची तो महिला ने गलत व्यवहार करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. काफी समझाने के बाद भी महिला मानने के लिए तैयार नहीं थी. बताया गया कि थानाध्यक्ष के जाते ही महिला थाना परिसर में ही रस्सी से गले में फंदा लगा कर खुदकुशी करने की धमकी देने लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से प्लास्टिक की रस्सी तथा मोबाइल बरामद किया गया. इस मामले में महिला थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रंजना कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मोनी कुमारी ने बताया कि महिला ने एक शिकायत दर्ज करायी थी, जिसकी समय-समय पर काउंसेलिंग चल रही थी. इसके बाद भी महिला प्रतिदिन थाना पहुंच शोर मचाना शुरू कर देती थी. महिला ने नायलन की रस्सी से फांसी लगाने की धमकी दी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है