झाड़ी में मिला महिला का शव, सास हिरासत में
महुआ थाना क्षेत्र गोरीगामा गांव की झाड़ी में शनिवार की सुबह एक महिला का शव मिलने की सूचना पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
महुआ थाना क्षेत्र गोरीगामा गांव की झाड़ी में शनिवार की सुबह एक महिला का शव मिलने की सूचना पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मृतका की पहचान महुआ सिंहराय गांव निवासी रवि पासवान की 24 वर्षीया पत्नी सीमा देवी के रूप में की गयी. घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मायके वालों ने उसकी हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. इस मामले में मृतका के भाई संजय पासवान ने मृतका के पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस मृतका की सास को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. महुआ थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि राजापाकर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी स्व उमेश पासवान की पुत्री सीमा कुमारी की शादी महुआ थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय गांव निवासी रवि पासवान के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. दहेज की मांग को लेकर अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी. मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने सीमा की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को बोरी में बंद कर गोरीगामा गांव में नदी के किनारे झाड़ी में फेंक दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है