संदिग्ध स्थिति में घर से महिला का शव बरामद, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
पातेपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खेसराही के मुसहरी टोला के वार्ड चार में एक घर से पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में एक महिला का शव बरामद किया है.
पातेपुर.
पातेपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खेसराही के मुसहरी टोला के वार्ड चार में एक घर से पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में एक महिला का शव बरामद किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मृतका कमलेश मांझी की 25 वर्षीय पत्नी दासो कुमारी बतायी गयी है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार बताये जा रहे है. वहीं मायके वालों ने हत्या का आराेप लगाया है. हालांकि इस मामले में किसी पक्ष से पुलिस को लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के खेसराही मुसहरी टोला निवासी कमलेश मांझी के ससुराल महुआ थाना क्षेत्र के बोअरिया गांव में किसी की शादी हाेनी है. गुरुवार की शाम कमलेश मांझी अपनी पत्नी दासो कुमारी एवं चार बच्चों के साथ ससुराल जाने के लिए घर से निकला था. लेकिन किसी कारण से पातेपुर से वापस लौट कर घर चला गया. देर रात महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. बताया गया कि महिला की मौत के बाद कमलेश ने अपने ससुराल फोन कर घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही मायके वाले उसके घर पहुंच कर बेटी को मृत देख घटना की सूचना पातेपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मायके वाले महिला की हत्या करने का आरोप लगाने लगे. इसके बाद ससुराल वाले फरार हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद देर रात करीब 2 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव मायके वालों को सौंप दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग सात वर्ष पूर्व दासो कुमारी की शादी कमलेश मांझी के साथ हुई थी. उसे तीन पुत्री एवं एक पुत्र है. घटना के बाद घर पर सन्नाटा पसरा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मुर्गियाचक गांव से देर रात संदिग्ध स्थिति में महिला के मौत की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मायके वालों को सौंप दी है. परिजनों ने महिला की हत्या का आरोप लगाया है. लेकिन इस मामले में आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है