भाई को राखी बांधने जा रही महिला की ट्रेन से गिरने से मौत
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के ढाला संख्या 50-51 के बीच पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी लाल पोखर निवासी रवि राय की 32 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुयी है.
संवाददाता, हाजीपुर
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के ढाला संख्या 50-51 के बीच पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी लाल पोखर निवासी रवि राय की 32 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुयी है. महिला के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गये. जीआरपी एवं परिजनों ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी लालपोखर गांव निवासी रवि राय की पत्नी मुन्नी देवी भाई को राखी बांधने ट्रेन से वैशाली अपने मायके जा रही थी. हाजीपुर स्टेशन से खुलने के बाद ट्रेन जैसे ही ढाला संख्या 50-51 के बीच पहुंची कि वह अचानक ट्रेन से गिर गयी. रेलवे ट्रैक के किनारे महिला को घायल अवस्था में देख मौके पर आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच गयी. महिला के परिवार वाले एवं जीआरपी आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. महिला के देवर ओम प्रकाश ने बताया कि उसकी भाभी मुन्नी देवी 12 बजे घर से अपने मायके वैशाली थाना क्षेत्र के मझौली जाने के लिए निकली थी. इसी दौरान सूचना मिली कि वह ट्रेन से गिरकर घायल हो गयी है. महिला की दो पुत्री और एक पुत्र है.
रेलवे ट्रैक से अज्ञात अधेड़ का शव बरामदडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है