हाजीपुर
. बिहार में पहली बार हो रही वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी की गौरव यात्रा रविवार को हाजीपुर पहुंचेगी. यहां समाहरणालय परिसर में गौरव यात्रा के पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से इसका भव्य स्वागत किया जायेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मालूम हो वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी पहली बार बिहार कर रहा है. इस चैंपियनशिप का आयोजन राजगीर में 11 से 20 नवंबर तक किया जायेगा. वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पूरे बिहार में गौरव यात्रा निकाली जा रही है. यह गौरव यात्रा रविवार को हाजीपुर पहुंचेगी. डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन बिहार में होना गौरव की बात है. खेल से हमारा सर्वांगीण विकास होता है. एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन से खेल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी. वहीं, एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी गौरव यात्रा रविवार हाजीपुर पहुंचेगी. यहां उनके भव्य स्वागत के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.हॉकी इंडिया और बिहार सरकार कर रहा आयोजन
भारत 2023 का एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप का विजेता रहा है, इसलिए ट्रॉफी अभी भारत के पास ही है. वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी गौरव यात्रा के स्वागत के लिए जिला प्रशासन के साथ आम लोग भी तैयार हैं. यह टूर्नामेंट हॉकी इंडिया और बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीम में हिस्सा ले रही हैं. यह जानकारी खेल अधिकारी शालिनी ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है