hajipur news. नहीं बर्दाश्त किया जायेगा बाबा साहेब का अपमान
बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के अपमान को लेकर विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के सदस्य लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं
लालगंज. बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ विभिन्न संगठन के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को लालगंज के तीनपुलवा चौक पर लोगों ने प्रदर्शन किया और पुतला फूंका. वीर राकेश पासवान सेवा दल एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान भीम आर्मी के प्रदेश सचिव शिवशंकर देशमुख ने कहा कि बाबा साहब कोई फैशन नहीं है बल्कि ब्रांड है. उन्होंने करोड़ों को समाज में जीने का अधिकार दिया है. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर राकेश पासवान सेवा दल के अध्यक्ष रितिक रोशन ने की तथा संचालन भीम आर्मी के सफदर अली एवं दिलीप पासवान ने किया. इस दौरान पंकज राम, सुदाम पासवान, मो रिजबान खान, रॉबिन पासवान, राजा पासवान, विकास पासवान, छोटन पासवान, राहुल कुमार, धीरज पासवान, भोला पासवान, आशीष पासवान, नीरज रावण, अमन कुमार, रोहित कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है