18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉकड्रिल कर आग से बचाव की दी गयी जानकारी

अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह के नेतृत्व में कर्मियों ने महुआ बाजार में एक मार्केट कॉम्पलेक्स में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को अगलगी से बचाव की जानकारी दी. गर्मी के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील की.

राजापाकर. राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शनिवार को अग्निशमन कर्मियों ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी. पचई मुबारक, अलीपुर, भलुई पंचायत के वार्ड 11 में कैनेपी के माध्यम से आग से बचाव और आग लगने पर तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना देने की जानकारी दी गयी. वहीं जगह-जगह वाल पेंटिंग कर 101 एवं 112 नंबर पर आग लगने पर डायल करने के लिए जागरूक किया गया. ग्रामीणों के बीच विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गये पंपलेट का वितरण किया गया. लोगों को रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करने के बाद रेगुलेटर को अच्छी तरह बंद कर देने, किचेन में भीगा हुआ बोरा या तौलिया रखने की सलाह दी गयी. ताकि सिलेंडर में आग लगने पर तुरंत काबू पाया जा सके. घर से बाहर जाते समय घर के सभी बिजली उपकरणों को बंद कर देने, सिगरेट पीकर इधर-उधर नहीं फेंकने, पटाखे नहीं जलाने और गर्मी के दिनों में सुबह 8 तक खाना बनाकर आग को अच्छी तरह से बुझा देने की सलाह दी गयी. महुआ नगर. अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह के नेतृत्व में कर्मियों ने महुआ बाजार में एक मार्केट कॉम्पलेक्स में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को अगलगी से बचाव की जानकारी दी. गर्मी के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की अपील की. इस दौरान मॉकड्रिल कर लोगों को आग लगने पर बचाव के तरीके बताए. कहा कि केवल सावधानी बरतने से अगलगी की घटना को रोका जा सकता है. अगलगी की घटना होने पर तुरंत स्थानीय थाना, अग्निशमन पदाधिकारी और टॉल फ्री नंबर पर सूचना देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें