बरैला झील मैदान में मनाया गया विश्व आद्र भूमि दिवस, मानव शृंखला बनाकर लोगों को किया गया जागरूक

बरैला झील मैदान में रविवार को वन प्रमंडल के तत्वाधान में विश्व आर्द्र भूमि दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:35 PM

जंदाहा.

बरैला झील मैदान में रविवार को वन प्रमंडल के तत्वाधान में विश्व आर्द्र भूमि दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महनार विधायक बिना सिंह, पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार रौशन, एडीएम विनोद कुमार सिंह, डीडीसी कुंदन कुमार, महुआ एसडीओ किसलय कुशवाहा, वन क्षेत्र पदाधिकारी रंजीत कुमार राय एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों जन जागरूकता अभियान के तहत मानव शृंखला का निर्माण किया. मानव शृंखला में विधायक, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, नगर पंचायत जंदाहा प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए. समारोह में वक्ताओं ने बरैला झील के संरक्षण एवं सुरक्षा पर बल दिया गया. वहीं झील बरैला में जल स्रोत एवं जल निकासी की व्यवस्था पर भी बल दिया गया. अधिकारियों ने आद्र भूमियों के संरक्षण एवं प्रबंधन के बारे में एवं उनके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया. लोगों से साफ-सफाई में सहयोग करने, आद्र भूमियों के आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण करने को कहा गया. कहा कि पौधारोपण करने से जल स्तर को बनाए रखने में मदद मिलती है. वहीं आद्र भूमि में कचरा फेंकने से होने वाले नुकसान एवं प्रदूषण के संबंध में जागरूक करते हुए इसकी संबंधित शिकायत प्रशासन से करने की जानकारी दी गयी. समारोह के दौरान बताया गया कि बरैला झील को सरकार द्वारा पर्यटक स्थल के रूप में घोषित किया गया है. जिसको लेकर सरकारी स्तर से कार्रवाई जारी है. झील की जमीन की भूमि मापी का कार्य चल रहा है. पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने को लेकर यह कार्यक्रम का प्रारंभिक पहल शुरू किया गया है. कार्यक्रम के दौरान वन विभाग की ओर से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को मोमेंटो एवं पौधा सौंप कर सम्मानित किया गया. वहीं छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख ओम प्रकाश सहनी, मुखिया कुंदन कुमार चौधरी, वन विभाग जंदाहा के पदाधिकारी सुनील कुमार, पूर्व मुखिया दिलीप राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी जंदाहा प्रशांत कुमार, अंचलाधिकारी जंदाहा रोशन रंजन, नगर पंचायत जंदाहा के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार दास, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मुकुल रंजन आदि स्थानीय प्रशासन एवं नगर पंचायत जंदाहा के कर्मी, प्रखंड के विभिन्न पंचायत के स्वच्छता कर्मी, आशा कार्यकर्ता, जीविका कार्यकर्ता, स्थानीय मेडिकल टीम, नेहरू युवा केंद्र हाजीपुर की टीम, स्काउट गाइड की टीम एवं स्थानीय विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version