hajipur news. सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत

तिसीऔता थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग पर पोल फैक्ट्री के पास हुई थी घटना, मृतक पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव निवासी सुशील राय का 24 वर्षीय पुत्र नीतिश कुमार बताया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:26 PM
an image

पातेपुर . तिसीऔता थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित पोल फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में मौत हो गयी. मृतक पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव निवासी सुशील राय का 24 वर्षीय पुत्र नीतिश कुमार बताया गया है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पीएमसीएच से जैसे ही शव उसके घर पहुंचा ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. छठ की खुशियां मातम में बदल गयी. जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की शाम पांच बजे के करीब पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव निवासी नीतिश कुमार साइकिल से डभैच्छ चौक से घर लौट रहा था. इसी दौरान जैसे ही महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित पोल फैक्ट्री के पास पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार कर भाग गया. युवक को सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में अचेत पड़े देख पोल फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों की मदद से युवक के परिजनों को दिया. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. बताया गया कि सदर अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत से परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल था. पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की दोपहर जैसे ही युवक का शव गांव पहुंचा, परिजनाें के चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक तीन भाई में दूसरे नंबर पर था. उसके बड़े भाई की कुछ दिन पूर्व ही गंभीर बीमारी के कारण मौत हो गयी थी. उसे एक पुत्र एवं एक पुत्री है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version