दूसरे की जगह सिपाही भर्ती परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार

केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को हाजीपुर के एक परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:10 PM

हाजीपुर. केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को हाजीपुर के एक परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया राहुल कुमार यादव, गया जिले के वजीरगंज थाना के हेमजा गांव निवासी प्रवीण प्रसाद यादव का पुत्र बताया गया है. इस मामले में राजकिशोर उच्च विद्यालय, यूसुफपुर, हाजीपुर परीक्षा केंद्र की केंद्राधीक्षक रेणु कुमारी सिंह ने औद्योगिक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में केंद्राधीक्षक ने आरोप लगाया है कि रविवार को उनके परीक्षा केंद्र पर दोपहर डेढ़ बजे के करीब जांच के दौरान एक परीक्षार्थी शंभू कुमार, पिता शिवल यादव संदेहास्पद पाया गया. इसके बाद पूछताछ के लिए उसे कार्यालय लाया गया. कार्यालय में पूछताछ के दौरान उसकी पहचान गया जिले के वजीरगंज थाना के हेमजा गांव निवासी के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह परीक्षार्थी शंभू कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था. दूसरी परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने का मामला सामने आने के बाद इसकी सूचना औद्योगिक क्षेत्र थाना की पुलिस को दी गयी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि बीते 11 अगस्त को भी हाजीपुर के एक परीक्षा केंद्र पर दूसरी परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version