घर से बुला युवक की गोली मार कर हत्या

हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी गांव में रविवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी. परिजन उसे लेकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:18 PM
an image

हाजीपुर

सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी गांव में रविवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी. परिजन उसे लेकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक दिग्घी कला पूर्वी गांव निवासी युगल किशोर राय का 20 वर्षीय पुत्र शिवानंद कुमार बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गयी. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश भी सदर अस्पताल पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार रविवार की देर रात करीब डेढ़ बजे शिवानंद अपने घर से बाहर निकला था. घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी. युवक को सीने तथा बाएं हाथ में गोली लगी. गोली मारने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले.

सदर अस्पताल में मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि लाइन कटने के बाद उसका पुत्र शिवानंद पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला था. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक अपने मोबाइल से देर रात डेढ़ बजे तक जग कर मोबाइल पर चैटिंग कर रहा था, जिसके बाद उसे कॉल आया था और जैसे ही घर से बाहर निकला बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि मृतक गुड़गांव में रह कर किसी निजी बैंक में काम करता था. डेढ़ माह पूर्व ही बीए की परीक्षा देने के लिए घर आया था. किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इसके बाद भी बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच में प्रथम दृष्टया घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में मृतक के मोबाइल से प्राप्त जानकारी में युवक का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी है. पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version