hajipur news. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महुआ मार्ग स्थित बेरई गांव के पास हुई घटना, बेटे का एडमिशन करा कर घर लौट रहा था युवक, बेटा गंभीर
हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महुआ मार्ग स्थित बेरई गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया, जिससे पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए हाजीपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. मृतक की पहचान की महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा गांव निवासी अर्जुन चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र संतोष चौधरी बताया गया है. वहीं मृतक का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार घायल बताया गया है. मौके पर जुटे लोगों ने भाग रहे ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल के पास सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार को महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा गांव निवासी संतोष चौधरी अपने पुत्र अभिषेक कुमार का कॉलेज में नामांकन कराने के लिए बाइक से हाजीपुर आये थे. हाजीपुर से लौटने के दौरान हाजीपुर-महुआ मार्ग स्थित बेरई गांव के पास हाजीपुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. हालांकि ट्रक का चालक मौके से भागने में सफल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
बताया गया कि बाइक सवार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल के पास सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक पुलिस टीम के साथ माैके पर पहुंच गये. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा का शांत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर लोगों को सड़क से हटा कर यातायात परिचालन शुरु कराया. इधर की घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बेरई गांव के पास ट्रक के धक्के से एक बाइक सवार की मौत हो गयी है. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए भेजने के बाद आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक फरार हो गया था. इस मामले में मृतक के परिजनाें ने किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है