hajipur news. हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, जाम

लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा पेट्रोल पंप के पास हुई घटना, पुरैनिया गांव निवासी मो सब्बीर अहमद के 25 वर्षीय पुत्र मो तौसीम आलम के रूप में हुई पहचान

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 10:39 PM
an image

लालगंज नगर . लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार हाइवा की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति बाल-बाल बच गया. मृतक की पहचान लालगंज थाना के पुरैनिया गांव निवासी मो सब्बीर अहमद के 25 वर्षीय पुत्र मो तौसीम आलम के रूप में की गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गये. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. इस घटना से आक्रोशित परिजन एवं स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के पास बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही लालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जब्त कर लिया है. हालांकि चालक मौके से भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर पुरैनिया गांव निवासी मो तौसीम आलम अपने एक साथी मिथुन राम के साथ हाजीपुर की ओर से घर लौट रहा था. जैसे ही दोनों रेपुरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे कि हाजीपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक के पीछे बैठा मिथुन राम पास के खेत में जा गिरा. वहीं तौसिम बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और उसका सिर कुचला गया. घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

वाहनों की लगी लंबी कतार

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जुटे लाेगों ने बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण घटना स्थल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसकी सूचना मिलते ही लालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने स्थानीय मुखिया पति अल्टर राय के सहयोग से लोगों को समझा कर शांत कराया तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस दौरान करीब एक घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी थी. परिजनों को समझा कर सड़क जाम खुलवाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हाइवा को भी पकड़ लिया गया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version