Loading election data...

Hajipur News: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Hajipur News: सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की चकफैज पंचायत के बलिया गांव निवासी एक युवक की मौत महनार थाना क्षेत्र के बिशनपुर में जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से हो गयी. मृतक 22 वर्षीय राजीव कुमार चकफैज पंचायत के वार्ड संख्या आठ बलिया गांव निवासी महेंद्र राम का पुत्र था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 9:24 PM

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की चकफैज पंचायत के बलिया गांव निवासी एक युवक की मौत महनार थाना क्षेत्र के बिशनपुर में जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से हो गयी. मृतक 22 वर्षीय राजीव कुमार चकफैज पंचायत के वार्ड संख्या आठ बलिया गांव निवासी महेंद्र राम का पुत्र था. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार राजीव राजीव राम मजदूरी करता था. मंगलवार की शाम काम खत्म होने के बाद वह कुम्हरकोल निवासी रविरंजन राम के साथ बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान महनार सहदेई की सीमा पर बिशनपुर गांव में जेसीबी से खोदे गये गड्ढे के निकट बाइक का संतुलन बिगड़ गया और राजीव फिसल कर पानी से भरे गड्ढे में डूब गया, जबकि रविरंजन राम दूसरी ओर जा गिरा. गड्ढे में पानी अधिक होने के कारण वह निकल नहीं सका और डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर जुटे ग्रामीणों ने राजीव के शव को पानी से बाहर निकाला. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना सहदेई थाने की पुलिस को दी गयी. राजीव राम की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पंचायत के उप मुखिया विकास कुमार सिंह, जगरनाथ सिंह, भोला सिंह आदि ने पीड़ित परिजन को सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की है. इस संबंध में सहदेई बुजुर्ग सीओ ने बताया कि घटनास्थल महनार क्षेत्र में आता है, इसलिए सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा की कार्रवाई भी महनार प्रखंड से ही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version