hajipur news. सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के पाया संख्या 26 के पास हुई घटना, मृतक सहदेई थाना क्षेत्र के पोहियार बुजुर्ग पंचायत के आलमपुर गांव निवासी 45 वर्षीय धीरेंद्र कुमार सिंह है

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 10:49 PM
an image

हाजीपुर/ सहदेई बुजुर्ग . गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के पाया संख्या 26 के पास अज्ञाज वाहन की ठोकर से घायल एक बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान एनएमसीएच में मौत हो गयी. मृतक सहदेई थाना क्षेत्र के पोहियार बुजुर्ग पंचायत के आलमपुर गांव निवासी 45 वर्षीय धीरेंद्र कुमार सिंह है. युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात सहदेई थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह अपनी बाइक से हाजीपुर से पटना लौट रहे थे. इसी दौरान गांधी सेतु के पाया संख्या 26 के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए पुल पर जाम लग गया. पुल जाम की सूचना मिलते मौके पर गंगाब्रिज थाना की पुलिस पहुंच कर घायल की पहचान करने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी तथा तत्काल घायल को इलाज के लिए पटना भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी पटना एनएमसीएच पहुंच गए. एनएमसीएच में इलाज के दौरान देर रात युवक की मौत हो गयी. बताया गया कि धीरेंद्र कुमार सिंह अपने पत्नी और बच्चों के साथ पटना में ही रहकर काम करते थे. वे शनिवार की सुबह ही अपने घर से पटना गए थे तथा किसी काम से पटना से हाजीपुर आए थे. देर रात हाजीपुर से पटना लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. उसे दो पुत्री ही है. एक पुत्री का सोमवार को ही मेडिकल में नामांकन कराने के लिए लखनऊ जाना था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मची है. पत्नी नीतू देवी एवं अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. रविवार को मृतक का शव घर पहुंचते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की देर रात गांधी सेतु के पाया संख्या 26 के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गयी है. मृतक के परिजन का फर्द बयान पटना में ही लिया गया है. फर्द बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version